सुकमा@मिलिशिया डिप्टी कमाडर के साथ 5 नक्सलियो ने किया आत्मसमर्पण

Share


सुकमा, 22 सितबर 2022। जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र के कोलाईगुड़ा कैप मे पुलिस व सीआरपीएफ के अफसरो के सामने इलाके मे सक्रिय 05 नक्सलियो नक्सलियो मिलिशिया डिप्टी कमाडर सोड़ी हुगा, मिलिशिया सदस्य मड़कम सुक्का, सोड़ी दुरवा व सोड़ी रामा व जीआरडी सदस्य माड़वी लखमा ने आत्मसमर्पण कर दिया है। इस दौरान इनके साथ बड़ी सख्या मे ग्रामीण भी साथ मे कोलाईगुड़ा कैप पहुचे थे। सुरक्षाबलो ने ग्रामीणो को खेल व शिक्षण सामग्री व दैनिक उपयोग की सामग्री वितरित की और उन्हे भोजन भी कराया। इस दौरान एसपी सुनील शर्मा, कोबरा 202 बटालियन के टूआईसी पुर्नवासु तिवारी, सीआरपीएफ की 50वी बटालियन के टूआईसी पामुला किशोर, एएसपी गौरव मडल, उप पुलिस अधीक्षक गिरिजा शकर साव व उत्तम प्रसाद सिह, निरीक्षक देवेद्र कुमार ठाकुर व अन्य मौजूद रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में लिफ्ट और एस्केलेटर की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला

Share अब 30 दिन में मिलेगी जरूरी सेवाएंरायपुर,29 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य …

Leave a Reply