धमतरी, 19 अगस्त 2022। जिले मे अवैध सबध के चलते एक युवक की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मरने वाले युवक का एक महिला से अवैध सबध था। जिसके कारण उस महिला का बेटा नाराज था। इसलिए उसने अपने साथियो के साथ मिलकर युवक की जान ले ली। इस मामले मे पुलिस ने अब 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। मामला करेली बड़ी चौकी क्षेत्र का है।
15 अगस्त को नवागाव गाव मे पैरी नदी किनारे एक युवक की लाश मिली थी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। मौके पर पहुची पुलिस ने मामले की जाच शुरू की थी। पुलिस ने युवक की पहचान राजिम के गेवरा नवापारा निवासी यशवत देवागन उर्फ बबन के रूप मे की थी। इसके बाद शव का पीएम कराने के लिए भेजा गया था। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट मे युवक की हत्या बात का सामने आई थी।
इधर, पुलिस की जाच मे ये पता चला कि यशवत का चौबे बाधा निवासी कुमारी बाई साहू के साथ पिछले 5 साल से अवैध सबध था। इसी आधार पर पुलिस ने कुमारी बाई के बेटे निखिल साहू(20) को हिरासत मे लिया था। हिरासत मे लेने के बाद पूछताछ मे ही उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पूछताछ मे निखिल ने बताया कि यशवत का मेरी मा के साथ अवैध सबध था। इसलिए मैने उसे मारने का प्लान बना लिया और अपने 2 साथी शकर साहू ,लोचन साहू के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। निखिल ने बताया कि मैने उसे नवागाव के पास किसी बहाने से बुलाया था। इसके बाद हमने लाठी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। शव को वही छोड़कर हम भाग निकले थे। पुलिस ने निखिल के ही निशानदेही पर उसके 2 साथियो को भी गिरफ्तार किया है।
