Breaking News

कवर्धा@पत्नी ने सूझबूझ से बचा ली सुसाइड कर रहे पति की जान

Share


कवर्धा, २7 जुलाई 2022।
पारिवारिक कारण से परेशान होकर युवक घर मे फासी लगाने जा रहा था, जिसे सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम ने तुरत मौके पर पहुचकर रोका. इसके बाद पुलिस ने युवक को समझाया. यह मामला कवर्धा के वार्ड नबर 27 का है. बुधवार को कवर्धा के वार्ड नबर 27 हनुमान मदिर के पास परिवारिक कारण के चलते युवक घर का दरवाजा अदर से लगाकर फासी लगाने जा रहा था. इसकी जानकारी पत्नी ने डायल 112 की टीम को दी. कॉलर के दिए पते वार्ड नबर 27 हनुमान मदिर के पास डायल 112 की टीम गई, जहा मोहल्ले वाले से पूछते पूछते कॉलर के पते पर पहुचा. कॉलर के पति 30 वर्षीय राम बाबू पिता फागूराम जोशी रस्सी लेकर फासी लगाने के लिए घर के अदर घुसा और अदर से दरवाजा लगा दिया था. डायल 112 और पत्नी ने दरवाजा को तोड़ कर अदर घुसा और देखा तो युवक साड़ी को मेयार मे बाध लिया था और वह फासी लगाने की कोशिश कर रहा था, जिसे छुड़वाकर बाहर लाया. डायल 112 की टीम ने गाडी मे पति-पत्नी को बैठाकर कोतवाली थाना लाया और अग्रिम कार्यवाही के लिए सुपुर्द किया।.


Share

Check Also

अम्बिकापुर@भाजपा सरगुजा का पीडि़त परिवारों से मिलकर न्याय का आश्वासन

Share सीतापुर में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा की गई मारपीट एवं कथित देश-विरोधी नारेबाजी …

Leave a Reply