Breaking News

गृहमंत्री बोले- पूरी दुनिया मंदी से जूझ रही, भारत पर असर कम 

Share

बिजनेस डेस्क नई दिल्ली 12 जुलाई 2022 गृहमंत्री ने कहा है कि आत्मनिर्भर भारत के आह्वान से देश में आद्योगिक उत्पादन का नया माहौल तैयार हुआ है। देश को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की कोशिशें की जा रही है। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री ने कहा है कि कोरोना महामारी के बाद पूरी दुनिया मंदी के दौर से गुजर रही है। हमारा देश भी इसी कारण से मंदी और महंगाई से जूझ रहा है पर, अगर दुनिया के दूसरे देशों से तुलना की जाए तो हमारा देश मंदी से कम प्रभावित हुआ है। 

Addressing the 6th National Conclave on Mines and Minerals organised by @MinesMinIndia. Watch live! https://t.co/FKBHo7XJtF

— Amit Shah (@AmitShah) July 12, 2022

गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बनाई गई नीतियों के कारण पूरी दुनिया में छाई मंदी का भारत पर कम असर हो रहा है। सरकार की नई ड्रोन नीति, स्वास्थ्य नीति, स्किल इंडिया और डिजिटल इंडिया जैसी पॉलिसी से देश को फायदा हुआ है। 
आत्मनिर्भर भारत के आह्वान से देश में आद्योगिक उत्पादन का नया माहौल तैयार हुआ है। देश को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की कोशिशें की जा रही है।  कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि हमारे पड़ोसी देशों श्रीलंका और पाकिस्तान में महंगाई के कारण माहौल बिगड़ा हुआ। अमेरिका जैसा देश भी महंगाई से परेशान है। इन चुनौतियों पर हम भी नजर बनाए हुए हैं और महंगाई से निपटने के उद्देश्य से नीति निर्धारण किया जा रहा है। 
उन्होंने कहा है कि इज ऑफ डूईंग बिजनेस के मामले में हमारे देश की रैंकिंग में सुधार हुआ है। जहां 2014 में देश में स्टार्टअप ना के बराबर थे आज हमारा देश स्टार्टअप हब बनता जा रहा है। ऐसा इज ऑफ डूईंग बिजनेस के कारण संभव हो सका है। 


Share

Check Also

कोरबा,@निजी मेडिकल दुकानों से खरीदनी पड़ रही महंगी दवाएं

Share कोरबा,26 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। स्व.बिसाहूदास महंत मेडिकल अस्पताल कोरबा में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी …

Leave a Reply