Breaking News

नई दिल्ली@कन्हैयालाल हत्याकाड मे सातवी गिरफ्तारी

Share


एनआईए ने रियाज अख्तरी के सहयोगी फरहाद मोहम्मद शेख को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली, 10 जुलाई 2022।
राष्ट्रीय जाच एजेसी ने उदयपुर मे दर्जी कन्हैया लाल की नृशस हत्या के मामले मे फरहाद मोहम्मद शेख नाम के सदिग्ध को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के साथ ही नृशस हत्या मामले मे अब तक कुल सात लोग गिरफ्तार किए जा चुके है। एनआईए के प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि शेख उर्फ बाबला को शनिवार शाम गिरफ्तार किया गया।
राष्ट्रीय जाच एजेसी के प्रवक्ता ने बताया कि फरहाद मोहम्मद शेख दो मुख्य आरोपियो मे से एक रियाज अख्तरी का करीबी सहयोगी बताया जाता है। फरहाद मोहम्मद शेख भी दर्जी को मारने की साजिश मे सक्रिय रूप से शामिल था।
मालूम हो कि कन्हैया लाल की 28 जून को सिलाई की उनकी दुकान मे नृशस हत्या कर दी गई थी। हत्याकाड के मुख्य आरोपी रियाज अख्तरी ने दर्जी पर भीषण हमले किए थे जिसको गौस मोहम्मद ने स्मार्टफोन के जरिये रिकार्ड किया था। घटना का वीडियो आनलाइन पोस्ट भी किया गय था। हत्याकाड के दोनो मुख्य आरोपियो ने वारदात को अजाम देने के बाद एक वीडियो जारी कर कहा था कि उन्होने इस्लाम के कथित अपमान का बदला लेने के लिए यह हत्या की है।
उदयपुर मे हुई इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। वारदात के कुछ ही घटो बाद दोनो मुख्य आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया था। मामले की सवेदनशीलता को देखते हुए एनआइए भी जाच मे शामिल हो गई थी और बाद मे छानबीन को अपने हाथ मे ले लिया था। केद्रीय गृह मत्री अमित शाह ने एनआइए प्रमुख के साथ हुई बैठक मे केद्रीय जाच एजेसी को निर्देश दिया था कि हत्या मे शामिल कोई भी गुनहगार बचना नही चाहिए। बाद मे हत्याकाड से जुड़े चार अन्य को भी गिरफ्तार किया गया था।


Share

Check Also

विशाखापत्तनम@ नरसिम्हा स्वामी मंदिर के चंदनोत्सव में दीवार गिरी; 8 लोगों की मौत-4 घायल

Share विशाखापत्तनम,30 अप्रैल 2025 (ए)। श्री वरहलक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में बुधवार तड़के चंदनोत्सवम उत्सव …

Leave a Reply