रायपुर@रायपुर एयरपोर्ट पहु΄चे राजीव शुला, कल भरे΄गे नामा΄कन

Share


रायपुर, 30 मई 2022।
का΄ग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार राजीव शुला सोमवार को राजधनी रायपुर पहु΄चे। माना एयरपोर्ट मे΄ का΄ग्रेसियो΄ ने उनका स्वागत किया। इस दौरान राजीव शुला ने कहा कि वह छाीसगढ़ के विकास के लिए काम करे΄गे। भाजपा की प्रदेश इकाई की ओर से किए जा रहे बयानबाजी पर उन्हो΄ने कहा कि उनके भी नेता दूसरे राज्यो΄ से चुनकर राज्यसभा मे΄ जा रहे है΄।
भाजपा इसी प्रकार की गलत बयान बाजी करती है। बता दे΄ कि राजीव शुला म΄गलवार को राज्यसभा के लिए नामा΄कन दाखिल करे΄गे।


Share

Check Also

अंबिकापुर@युवाओं और किसानों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में होगी नई पहल

Share तेलघानी उद्योग युवाओं और किसानों के लिए आत्मनिर्भरता का माध्यम बनेगाःजितेन्द्र साहू अंबिकापुर,19 मई …

Leave a Reply