महासमुद@युवती का चेहरा अश्लील वीडियो मे΄ लगा किया वायरल

Share


महासमुद, 24 अप्रैल 2022।
एक अश£ील वीडियो मे΄ युवती का चेहरा चिपकाया और फेसबुक सोशल मीडिया मे΄ फेक आईडी बनाकर वीडियो वायरल किए जाने का मामला सामने आया है। मामला कोमाखान थाना क्षेत्र का है। पुलिस को पीडि़ता ने बताया कि विगत 15 से 22 अप्रैल के बीच अज्ञात द्वारा फेसबुक मे΄ उनकी फेक आईडी बनाकर अश£ील वीडियो मे΄ उनका चेहरा चिपकाकर सोशल मीडिया मे΄ वायरल किया गया है। शिकायत पर पुलिस ने 509 ख, 67 आईटी एट की धारा के तहत जुर्म दर्ज कर जा΄च मे΄ लिया है।


Share

Check Also

महासमुंद@नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार,महिला ने की थी छेड़खानी करने की शिकायत

Share महासमुंद,30 अगस्त 2025। जिले के तुमगांव पुलिस ने नगर पंचायत तुमगांव के अध्यक्ष बलराम …

Leave a Reply