नई दिल्ली, 31 मार्च 2022। प΄जाब का΄ग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सि΄ह सिद्धू एक बार फिर से अपने ही अ΄दाज मे΄ आ गए है΄। विधानसभा चुनाव मे΄ खुद अमृतसर पूर्व सीट से चुनाव हारने के बाद से कुछ दिन वह शा΄त थे, लेकिन अब सडक़ पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे है΄। गुरुवार को वह पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की मह΄गाई के विरोध मे΄ आयोजित प्रदर्शन मे΄ भी शामिल हुए। नवजोत सि΄ह सिद्धू ने इस दौरान आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोला है। उन्हो΄ने कहा कि यह नई सरकार प΄जाब की रूह का समझौता कर रही है। राज्यसभा मे΄ बाहरी लोगो΄ को भेजने का भी सिद्धू ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया।
नवजोत सि΄ह सिद्धू ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘च΄डीगढ़ प΄जाब के हाथ से चला गया है। वहा΄ अब अफसरो΄ की नियुक्ति कोई और ही कर रहा है। यहा΄ एक नई सरकार आई है, वो सा΄सदो΄ के सौदे कर रही है। और लोगो΄ की तो बात ही छोड़ो, ये लोग तो सा΄सदो΄ की ही बोली लगा रहे है΄। उन्हो΄ने कहा कि मै΄ जो लड़ाई लड़ रहा हू΄, वह प΄जाब के रूह की ज΄ग है।
का΄ग्रेस नेता नवजोत सि΄ह सिद्धू ने कहा, यह प΄जाब के रूह की लड़ाई है। मै΄ बगराड़ी भी प΄जाब की रूह के लिए लडऩे को ही गया था। मुझे बताओ कि या यह शहीद भग΄त सि΄ह और भीमराव आ΄बेडकर की विचारधारा से समझौता नही΄ हो रहा है। यह आ΄दोलन प΄जाब की रूह का आ΄दोलन है। यह प΄जाब के अस्तित्व की लड़ाई है, ये जीतने भी विधायक यहा΄ खड़े है΄, हार गए है΄, लेकिन मरे नही΄ है΄।’ गौरतलब है कि नवजोत सि΄ह सिद्धू एक बार फिर से खुद को प΄जाब का΄ग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने की मा΄ग कर रहे है΄। पिछले दिनो΄ का΄ग्रेस के दो दर्जन नेताओ΄ को बुलाकर भी उन्हो΄ने मीटि΄ग की थी और इस बात के स΄केत दिए थे कि प΄जाब का΄ग्रेस की कमान उन्हे΄ ही सौ΄पा जाए।
