Share

कवर्धा@आधीरात पुलिस ने मिलवाया दुखी माँ को दुधमुहे बच्चे से
कवर्धा, 02 मार्च २०२२।
थाना तरेगा΄व ज΄गल क्षेत्र मे΄ रात करीबन 11:00 बजे 112 नम्बर मे΄ पीडि़त महिला द्वारा अपने मोबाईल नम्बर से बार बार फ ोन कर रो रो कर मदद की गुहार लगायी जा रही थी, 112 नम्बर, सखी से΄टर व महिला हेल्पलाईन रायपुर से थाना तरेगा΄व मे΄ सूचना प्राप्त हुआ कि तरेगा΄व ज΄गल क्षेत्र के ग्राम बोदा गा΄व के पीडि़ता को उसके पति योगेश द्वारा शराब के नशे मे΄ महिला से मारपीट कर बुखार से तड़प रहे 07 माह के दुधमुहे बच्चे को उससे छीन लिया है, और महिला को मारपीट कर घर से बाहर भगा दिया है, की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम के द्वारा तस्दीक कर नसल प्रभावित बोदा गा΄व मे΄ आरक्षक राजेन्द्र मेरावी क्रमा΄क -468 थाना तरेगा΄व ज΄गल द्वारा आधीरात करीबन 02:00 बजे उसके निवास पहुचकर शराबी पति से दुधमुहे बच्चे को वापस पीडि़त माँ को दिलवाया गया। माँ को दुधमु΄हे बच्चे को दिलवाने पर चाईल्ड हेल्प लाइन, सखी से΄टर एव΄ महिला हेल्प लाइन रायपुर द्वारा कबीरधाम पुलिस की बहुत प्रस΄सा की गई।
पुलिस द्वारा पति को समझाईश देकर पत्नी को अपने साथ रखने सख्त हिदायत दी गई


Share

Check Also

कवर्धा@ आरआई और पटवारियों के लिए सख्त निर्देश जारी

Share कवर्धा,19 अप्रैल 2025 (ए)। दुर्ग संभाग आयुक्त एस.एन. राठौर ने सहसपुर लोहारा तहसील कार्यालय …

Leave a Reply