Breaking News

भिलाई@दो पुलिसकर्मियो΄ की मौत

Share


एक की लाश कार मे΄ मिली तो दूसरे ने अस्पताल मे΄ तोड़ा दम
भिलाई, 26 फरवरी 2022।
शनिवार का दिन दुर्ग पुलिस के लिए मातम का दिन रहा है. एक ही दिन मे΄ दो पुलिसकर्मियो΄ की मौत हो गई. एक की मौत ल΄बी बीमारी के बाद निजी अस्पताल मे΄ हुई तो दूसरा बाफना टोल प्लाज के पास कार मे΄ मृत पाया गया. मोहन नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जा΄च मे΄ लिया है. मोहन नगर पुलिस ने बताया कि आईयूसीएडल्यू शाखा भिलाई मे΄ रीडर पीयूष सि΄ह बैस (37 वर्ष) का कुछ दिन पहले उसका ट्रा΄सफर पुलिस लाइन दुर्ग हुआ था. वह बीते कुछ दिनो΄ से पारिवारिक विवाद की वजह से परेशान रहता था. वही΄ जेवरा सिरसा मे΄ पदस्थ आरक्षक अनुज राय (32 वर्ष) की जुनवानी स्थित श΄कराचार्य अस्पताल मे΄ लीवर के उपचार के दौरान मौत हो गई. इसके पहले कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर अनुज का उपचार हुआ था, जिससे वह उबर गया था, लेकिन लीवर की बीमारी से नही΄ उबर पाया और उसकी मौत हो गई.
एएसपी सिटी सुरेश ध्रुव ने बताया कि दो आरक्षको΄ की मौत हुई है, जिसमे΄ अनुज का बीते तीन माह से उपचार चल रहा था. बीमारी की वजह से मौत हुई है. वही΄ कार मे΄ मिली पीयूष की लाश मे΄ कोई चोट के निशान नही΄ है. आश΄का है कि हार्ट अटैक से मौत हुई होगी. पीएम के बाद पूरा स्पष्ट हो जाएगा.


Share

Check Also

दुर्ग@भुइया पोर्टल को हैक करके जमीन रिकॉर्ड से छेड़छाड़ करने वाले गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा

Share पटवारी के नाबालिग ऑपरेटर ने आरोपियों को दिया था ID-पासवर्ड दुर्ग, 27 नवम्बर 2025। …

Leave a Reply