गिद्धो΄ के लिए बनेगा रेस्टारे΄ट
दुर्ग, 17 फरवरी 2022। छाीसगढ़ के दुर्ग जिले के धमधा लॉक मे΄ गिद्धो΄ की लुप्त प्राय प्रजाति ‘इजीप्शियन वल्चर’ को घुमते देखा गया है। जिसके बाद जिले मे΄ इनका स΄रक्षण करने का कार्य शुरु कर दिया गया है। जिले के कलेटर ने इस प्रजाति की सुरक्षा के लिए वन विभाग और रेवेन्यू विभाग को मिलकर वल्चर के निवास के लिए जगह चिह्ना΄कित करने और वहाँ उनका आवास विकसित करने के निर्देश दिए है΄। वन विभाग के अधिकारियो΄ ने इस इजीप्शियनि प्रजाती के बारे मे΄ बताया कि इस प्रजाति के गिद्ध वहा΄ मौजूद बड़े पेड़ो΄ मे΄ घो΄सले बनाकर रह रहे है΄। यह छाीसगढ़ मे΄ इनकी प्रजाति के स΄रक्षण और सुरक्षा के लिए बहुत ही अच्छा स΄केत है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसे क्षेत्रो΄ मे΄ जहा΄ ‘इजीप्शियन वल्चर’ की बसाहट सबसे अधिक पाई गई है वहा΄ इनके स΄रक्षण के लिए स΄रक्षित क्षेत्र बनाने का निर्णय लिया है। फारेस्ट और रेवेन्यू की स΄युक्त टीम ने धमधा लॉक जाकर जगह चिह्ना΄कन के लिए सर्वे का कार्य शुरू कर दिया है।
गिद्धो΄ के लिए के बनाए जाएगे΄ ‘वल्चर रेस्टारे΄ट’
इजीप्शियन वल्चर मृतभक्षी होते है΄ इनके भोजन के लिए मरने वाले जानवरो΄ को यहा΄ लाया जाएगा। इनको स΄रक्षित करने के लिए एक खास क्षेत्र को ‘वल्चर रेस्टारे΄ट’ के रुप मे΄ विकसित किया जाएगा। इन पक्षियो΄ का दिखाई देना केवल दुर्ग ही नही΄ बल्कि छाीसगढ़ केल लिए एक बड़ी बात है। यह पक्षियो΄ की एक दुर्लभ प्रजाति है इसलिए इनका स΄रक्षण जरूरी है। इस क्षेत्र मे΄ ऐसे पौधे का रोपण किया जाएगा जो गिद्धो΄ के रहने के लिए अनुकूल बातावरण प्रदान करे΄गे। गिद्ध पीपल जैसे ऊ΄चे पेड़ो΄ मे΄ रहना पस΄द करते है΄। क΄जर्वेशन वाले क्षेत्र मे΄ भी इसी तरह के पौधे लगाए जाए΄गे। ‘वल्चर रेस्टारे΄ट’ मे΄ ऐसी सुविधा का विकास होगा जो गिद्धो΄ के रहने के लिए अनूकुल होगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur