कोरबा@भारी वाहनों को शहर में नो एंट्री लगाने पुलिस प्रशासन से की गई मांग

Share

कोरबा 13 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। कटघोरा न्यू बस स्टैंड के सामने बीती रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना से स्थानीय लोगों ने शहर के भीतर घुस रहे भारी वाहनों को को लेकर हंगामा किया। इन दिनों शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है. दूसरी ओर प्रवेश निषेध के बावजूद भारी माल वाहन शहर के भीतर से होकर गुजर रहें हैं, जिसकी वजह से भी हादसे की आशंका बढ़ गई है। बीती रात कटघोरा बस स्टेंड के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी ढ्ढ घटना में तहसीलभाटा कटघोरा निवासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं बाइक सवार जावेद गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और कटघोरा पुलिस के सामने शहर के भीतर घुस रहे भारी वाहनों को लेकर हंगामा किया और शहर में नो एंट्री लगाने पुलिस प्रशासन से की गई मांग।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में लिफ्ट और एस्केलेटर की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला

Share अब 30 दिन में मिलेगी जरूरी सेवाएंरायपुर,29 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य …

Leave a Reply