Breaking News

रायबरेली @ छापे मरवाकर विपक्ष को कमजोर करना चाहती है भाजपा

Share


रायबरेली ,19 दिसंबर 2021 (ए)। उत्तरप्रदेश के रायबरेली में काफी अरसे बाद खुले तौर पर मीडिया से मुखातिब होते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि उनकी लाइन स्पष्ट है। चुनाव के समय विकास की बात होनी चाहिए। सांप्रदायिकता और जातिवादिता के कारण विकास नहीं हो रहा है। जब चुनाव में विकास की बात होगी तो सांप्रदायिकता और जातिवादिता खत्म हो जाएगी। कहा कि अभी हैंडपंप, सड़क आदि सुविधाओं को लेकर नेताओं से सवाल नहीं होते हैं यही कारण है कि वह सांप्रदायिकता और जातिवादिता के सहारे जीतते हैं उन्हें मालूम है कि यह सभ चीजे मौजूद हैं तो फिर विकास की क्या जरूरत है। कोई भी नेताओं से विकास न कराने पर सवाल नहीं करता है। सिंपल लाइन है कि आप इसी तरह करते रहेंगे तो फिर सांप्रदायिकता और जातिवादिता नहीं खत्म होगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह भी बताया कि जनवरी में राहुल गांधी और वह संयुक्त रूप से रायबरेली में जनसभा या रैली करेंगे। सपा नेताओं के घरों पर ईडी के छापे पर कहा कि केंद्र सरकार एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है। हम तो सात साल से यही देख रहे हैं। इनका मकसद है कि छापे मरवाकर विपक्ष को कमजोर किया जाए।


Share

Check Also

विशाखापत्तनम@ नरसिम्हा स्वामी मंदिर के चंदनोत्सव में दीवार गिरी; 8 लोगों की मौत-4 घायल

Share विशाखापत्तनम,30 अप्रैल 2025 (ए)। श्री वरहलक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में बुधवार तड़के चंदनोत्सवम उत्सव …

Leave a Reply