भिलाई @ ऐसा भी होता है

Share


भिलाई ,04 दिसम्बर 2021
। दुर्ग भिलाई नगर निगम के वार्ड 44 से जानेमाने कर्मठ भाजपाई मानवेन्द्र सिंह अब रातों रात कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में जोरशोर से सक्रिय हो गए है ।इन्हें भाजपा से टिकट मिल जाने की प्रबल उम्मीद थी जो पूरी नही हुई तो उन्हें कांग्रेस ने न सिर्फ गले लगा लिया बल्कि अपना उम्मीदवार भी घोषित कर दिया।


Share

Check Also

भिलाई@ समोसे वाले पर कड़ाही का खौलता तेल डाला

Share भिलाई,23 अप्रैल 2025 (ए)। भिलाई में ठेला लगाकर अपना परिवार पालने वाले गरीबों के …

Leave a Reply