रायपुर @ रामविचार नेताम एट्रोसिटी के आरोपी को बचा रहे

Share


कांग्रेस ने राज्यसभा सदस्य के बयान की निंदा
रायपुर,11 नवंबर 2021 (ए )। राज्यसभा सदस्य एवं आदिवासी नेता रामविचार नेताम उस आरोपी को पाक साफ बताने में तुले हुए हैं जिस पर अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के अधिकारी के साथ जान से मारने की धमकी देने गाली गलौज करने और गाली गलौज करते हुए वीडियो वायरल कर छवि धूमिल करने एफआईआर दर्ज है। कांग्रेस ने राज्यसभा सदस्य राम विचार नेताम के बयान की कड़ी शब्दों में निंदा की है।
विजय शर्मा ने उस अधिकारी के साथ की थी गालीगलौज
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि विजय शर्मा ने उस अधिकारी के साथ गाली गलौज करते हुये उसका वीडियो बनाकर वायरल करवाया था। रामविचार नेताम के बयान से भाजपा के अनुसूचित जाति वर्ग को लेकर क्या सोच है यह स्पष्ट उजागर हुआ है। दुर्भाग्य की बात है रामविचार नेताम खुद एक आदिवासी नेता है और अजा जजा वर्ग के हितचिंतक होने का दावा करते हैं।
विजय शर्मा के खिलाफ जो एफआईआर दर्ज है
क्या वह झूठी
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने राज्यसभा सदस्य राम विचार नेताम से पूछा क्या अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के अधिकारी ने विजय शर्मा के खिलाफ जो एफआईआर दर्ज कराई है वह झूठी है? क्या भाजपा नेताओं को अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ गुंडागर्दी करने अपमानित करने का छूट? कवर्धा मामले में भाजपा का चरित्र जनता के बीच उजागर हो चुका है किस प्रकार से कवर्धा में बाहर से लोगों को बुलाकर कवर्धा को अशांत करने की कोशिश की गई।
मामलों के आरोपी का महिमामंडित कर रही भाजपा
अब भाजपा कवर्धा मामले में हुई अपनी किरकिरी को आम जनता से छुपाने के लिए 8 मामलों के आरोपी का महिमामंडित कर रही है अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के अधिकारी को डराने धमकाने वाले को बचाने में लगी हुई है। यह भाजपा का अनुसूचित जाति जनजाति विरोधी कृत्य है। 15 साल तक छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार के दौरान अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग का शोषण होता रहा है और भाजपा से जुड़े अनुसूचित जाति जनजाति के नेता मौन रहते थे।


Share

Check Also

रायपुर,@ अब सड़क हादसों में घायलों को मिलेगा तुरंत इलाज

Share 7 दिन तक सभी अस्पतालों में कैशलेस उपचार अनिवार्य,आदेश जारी.रायपुर,20 मई 2025 (ए)। सड़क …

Leave a Reply