कवर्धा ,07 नवम्बर 2021 (ए)। कवर्धा में महीना भर पहले लोहारा चौक पर लगे धार्मिक झंड़े को निकालकर फेंकने और दो समुदाय के बीच विवाद पैदा करने वाले आऱोपियों के खिलाफ सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है। इस मामले के दो प्रमुख आरोपी सलमान खान और रेहान उर्फ साहिल खान के खिलाफ शिंकजा कसने की बारी है। इन दोनों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक कबीरधाम की रिपोर्ट पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा-3, 6 के अन्तर्गत कार्रवाई कर जिला बदर करने का नोटिस जारी किया है। दोनों आरोपियों अशांति फैलाने संबंधी मामले में अदालत से जमानत मिल गई है, लेकिन माना जा रहा है कि इनके खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही होना तय है
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur