राजनांदगांव,27 अक्टूबर 2021 (ए)। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला मुख्यालय से लगभग 11 किलोमीटर दूर करमतरा गांव के एक घर के कुएं में बेटा,बेटी और माँ का शव पाया गया और पिता डोमन लाल अपनी बाडी¸ में बने शेड में फांसी पर लटका हुआ मिला। सभी की मौत के पीछे की वजह परिवारिक विवाद माना जा रहा है।
राजनांदगांव जिले के लालबाग थाना अंतर्गत ग्राम करमतरा के एक घर में स्थित कुएं में 28 वर्षीया विजया , 2 वर्षीय पीयूष और 3 वर्षीया काव्या साहू का शव मिला वहीं बच्चों के पिता 32 वर्षीय डोमनलाल घर से लगभग 200 मीटर दूर स्थित बाडी¸ में शेड में फांसी पर लटका पाया गया। गांव वालों की सूचना पर लालबाग पुलिस फोरेसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंची और सभी पहलुओं पर जांच किया। घटना स्थल पर राजनांदगांव एसपी डी श्रवण भी पहुंचे इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है ।
गांव के एक घर में स्थित कुएं में दो मासूम बच्चों सहित मां के शव का मिलना और पिता का फांसी पर लटकना गांव वासियों के लिए दुखद घटना बनी। प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक विवाद का प्रतीत हो रहा है । बहरहाल पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक ही परिवार के चार लोगों की आत्महत्या घटना को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस सरकार पर शराबबंदी को लेकर निशाना साधा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur