Breaking News

दुर्ग @ प्रेमी के साथ घूमने निकली महिला से दुष्कर्म,3 आरोपी पहुंचे जेल

Share


दुर्ग ,19 अक्टूबर 2021 (ए)। प्रेमी के साथ घूमने निकली महिला से दुष्कर्म हुआ। जानकारी के अनुसार महिला अपने प्रेमी संग घूमने निकली थी जिसे दुर्ग आरक्षक ने धमकी देकर बलात्कार किया। मामला संज्ञान में आने के बाद आरक्षक को दुर्ग पुलिस ने निलंबित कर दिया। साथ ही पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी आरक्षक सहित तीन लोगों को गिरफ़्तार कर जेल भी भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, ये घटना जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत की है। 12 अक्टूबर को दो बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ घूमने के लिए निकली थी। रात करीब नौ से दस बजे के बीच ग्राम कचांदुर के मैदान में अपने प्रेमी के साथ थी। इस बीच जेवरा सिरसा चौकी में पदस्थ कॉस्टेबल तिलक बंछोर अपने दो साथियों के साथ वहां पहुंचा।
तीनों ने महिला और उसके प्रेमी को अंदर करने की धमकी दे कर धमकाने लगे। इसके बाद कॉस्टेबल ने जबरदस्ती महिला को अपने साथ सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। घटना के दौरान आरोपी कॉन्स्टेबल के दोनों दोस्त मौके पर ही थे।
दुष्कर्म की इस घटना के बाद आरक्षक अपने साथियों के साथ महिला को धमकी दी और किसी को बताने से मना कर मौके से भाग निकले। आरोपियों के जाने के बाद पीडि़त महिला जेवरा सिरसा चौकी पहुंची और इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल तिलक बंछोर, मुकेश साहू और विकास वर्मा को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया है।


Share

Check Also

दुर्ग@भुइया पोर्टल को हैक करके जमीन रिकॉर्ड से छेड़छाड़ करने वाले गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा

Share पटवारी के नाबालिग ऑपरेटर ने आरोपियों को दिया था ID-पासवर्ड दुर्ग, 27 नवम्बर 2025। …

Leave a Reply