Breaking News

नई दिल्ली@पैसेंजर्स की सुरक्षा की कीमत पर इंडिगो को राहत सरकार ने वीकली रेस्ट नियम वापस लिया

Share


नई दिल्ली,05 दिसम्बर 2025। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो की पिछले 4 दिनों में 1200 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल होने के बाद केंद्र सरकार शुक्रवार को बैकफुट पर आ गई है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने एयलाइंस, खासकर इंडिगो को 10 फरवरी 2026 तक अस्थायी राहत दी है। वीकली रेस्ट के बदले कोई भी छुट्टी नहीं देने के फैसले को वापस ले लिया। इंडिगो का दावा है कि इस नियम की वजह से पायलटों और अन्य स्टाफ की कमी हुई थी और पूरा ऑपरेशन प्रभावित हुआ।
इसे दुरुस्त करने समय लगेगा। ष्ठत्रष्ट्र ने 1 नवंबर से पायलटों और अन्य क्रू मेंबर्स के काम से जुड़े नियम, फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन का दूसरा फेज लागू किया था। पहला चरण 1 जुलाई को लागू हुआ था। स्नष्ठभ्रु के दूसरे फेज के नियमों में, एयरलाइन कंपनियों के लिए पायलटों को हफ्ते में 48 घंटे आराम, यानी दो दिनों का वीकली रेस्ट देना अनिवार्य कर दिया था। इस दौरान किसी छुट्टी को वीकली रेस्ट गिनने पर रोक लगा दी थी। ष्ठत्रष्ट्र ने पायलटों और अन्य क्रू मेंबर्स के लगातार नाइट शिफ्ट पर भी पाबंदी लगाई थी। नए नियमों में वीकली रेस्ट और छुट्टियों को अलग-अलग मानने का प्रावधान था। यह नियम पायलटों और अन्य क्रू के थकान को कम करने के लिए बनाया गया था। हालांकि, अब क्रू को पहले की तरह हर हफ्ते में लगातार 36 घंटे का आराम मिलेगा।


Share

Check Also

बेंगलुरु@नेशनल हेराल्ड केस…ईडी ने कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री

Share डी.के. शिवकुमार को फिर भेजा नोटिसबेंगलुरु,06 दिसम्बर 2025। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड …

Leave a Reply