सूरजपुर,02 दिसम्बर 2025 (घटती-घटना)। सूरजपुर के तेलसरा जैसे छोटे से गाँव से ताल्लुक रखने वाले मुकेश ने अपनी कड़ी मेहनत,जुनून और खेल के प्रति समर्पण की बदौलत एक बड़ा मुकाम हासिल किया है..हाल ही में अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम मल्टीप्लेक्स हॉल में 29 और 30 नवंबर को आयोजित दो दिवसीय छत्तीसगढ़ स्तरीय क्वान किंडो चैंपियनशिप में पूरे राज्य के लगभग 200 खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा वाले इस टूर्नामेंट में 53 किलोग्राम भारवर्ग पुरुष में मुकेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया…मुकेश की इस जीत ने न सिर्फ उनके गाँव तेलसरा का मान बढ़ाया,बल्कि सूरजपुर जिले के खेल इतिहास में भी एक नई उपलब्धि जोड़ दी. स्वर्ण पदक के साथ ही अब मुकेश का चयन नेशनल क्वान किंडो चैंपियनशिप के लिए हो गया है, जो जल्द ही जम्मू-कश्मीर में आयोजित होने वाली है..यह अवसर मुकेश के लिए बड़े सपनों की ओर बढ़ने का पहला मजबूत कदम है…मुकेश वर्तमान में शासकीय रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय, सूरजपुर में बी.ए. द्वितीय वर्ष का छात्र है.. पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मुकेश हमेशा अनुशासन और लगन को अपना हथियार मानते हैं…उनकी इस उपलब्धि से महाविद्यालय का वातावरण उत्साह से भर उठा है.. शिक्षक,सहपाठी और मित्रों द्वारा उन्हें लगातार बधाइयाँ दी जा रही हैं…सभी को उम्मीद है कि जिस तरह मुकेश ने राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा साबित की है,उसी तरह वह राष्ट्रीय स्तर पर भी छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगे.. नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयनित होने के बाद मुकेश इन दिनों लगातार अभ्यास में जुटे हुए हैं..वे जम्मू-कश्मीर में होने वाली प्रतियोगिता को लेकर बेहद उत्साहित हैं और तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते…उनका कहना है कि यह अवसर उनके जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव है और वे पूरे जोश एवं आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं…छत्तीसगढ़ के उभरते खिलाडि़यों में मुकेश का नाम अब तेजी से उभर रहा है…सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखने और उन्हें हासिल करने का जज़्बा ही उन्हें खास बनाता है…उनकी सफलता उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है जो छोटे गाँवों से निकलकर बड़े मंचों पर अपनी प्रतिभा दिखाने का सपना देखते हैं…मुकेश की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार और मित्रों के लिए गर्व का विषय है,बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का क्षण है…उम्मीद है कि आने वाले समय में मुकेश राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी काबिलियत का लोहा मनवाते हुए देश-प्रदेश का नाम और भी ऊँचा करेंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur