पोर्टल के माध्यम से लॉटरी प्रक्रिया में चुने गए अधिमानी बोलीदार
-संवाददाता-
अम्बिकापुर,02 दिसम्बर 2025 (घटती-घटना)। कलेक्टर विलास भोसकर के निर्देशन एवं अपर कलेक्टर सुनील कुमार नायक की अध्यक्षता में जिले की दो महत्वपूर्ण रेत खदानों, रेत खदान पोड़ीखुर्द एवं रेत खदान हर्रामार का आबंटन छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम 2025 के तहत इलेक्ट्रॉनिक नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) प्रक्रिया के माध्यम से किया गया। तहसील अंबिकापुर अंतर्गत ग्राम पोड़ीखुर्द में खसरा नंबर 173, 174 के कुल रकबा 4.623 हेक्टेयर में से 3.00 हेक्टेयर क्षेत्र तथा तहसील मैनपाट के ग्राम हर्रामार में खसरा नंबर 1044 के रकबा 6.889 हेक्टेयर में से 4.00 हेक्टेयर क्षेत्र को ई-नीलामी के लिए निर्धारित किया गया था। नीलामी प्रक्रिया 24 नवंबर को सुबह 10 बजे आरंभ होकर 30 नवंबर को शाम 5ः30 बजे तक चली। निविदा 01 दिसंबर 2025 को खोली गई, जिसमें रेत खदान पोड़ीखुर्द हेतु 27 बोलीदार, तथा हर्रामार रेत खदान हेतु 26 बोलीदार ने भाग लिया। सभी बोलीदारों की उपस्थिति में जिला स्तरीय समिति द्वारा प्रक्रिया का परीक्षण किया गया। नीलामी में प्राप्त बोलियों में से रेत खदान पोड़ीखुर्द के लिए सुश्री तान्या शर्मा (निवासी अकलतरा, जिला जांजगीर-चांपा), रेत खदान हर्रामार के लिए श्री धीरेन्द्र कुमार सिंह को राज्य शासन द्वारा घोषित उच्चतम निर्धारित मूल्य (सिलिंग प्राइस) 205.00 रुपए के विरुद्ध 51.25 रुपए की न्यूनतम बोली प्रस्तुत करने पर पोर्टल में लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से अधिमानी बोलीदार घोषित किया गया। प्रशासन द्वारा पूरी नीलामी प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं ऑनलाइन प्रणाली पर आधारित की गई, जिससे जिले में रेत खदान संचालन में सुव्यवस्था एवं पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur