-संवाददाता-
सूरजपुर,02 दिसम्बर 2025 (घटती-घटना)। जिले के रामानुजनगर ब्लॉक स्थित आत्मानंद स्कूल भुवनेश्वरपुर में बिना अनुमति बच्चों को पिकनिक ले जाने की खबर पर डीईओ और बीईओ ने अचानक निरीक्षण कर कड़ी नाराजगी जाहिर की। मामला गंभीर होने के चलते स्कूल के प्राचार्य को तत्काल हटाकर नया प्राचार्य नियुक्त किया गया है।
दर्जन भर बच्चों
को ले गए पिकनिक
बताया जाता है कि स्कूल के शिक्षकों ने छुट्टी के समय और शैक्षणिक कार्यों को प्रभावित करते हुए करीब दर्जनभर बच्चों को पिकनिक पर ले जाने की योजना बनाई और उन्हें स्कूल से बाहर ले गए। न तो इस संबंध में विभाग को सूचित किया गया और न ही इसके लिए किसी प्रकार की अनुमति ली गई थी। मामला सामने आने के बाद अभिभावक भी नाराज हैं, क्योंकि इस दौरान बच्चों की सुरक्षा की चिंता नहीं की गई।
निरीक्षण के बाद की गई कार्रवाई : डीईओ अजय मिश्रा को सूचना मिली थी कि आत्मानंद स्कूल में शिक्षक बच्चों को पिकनिक पर ले गए हैं। जिसके बाद वे बीईओ के साथ तुरंत स्कूल पहुंचे। निरीक्षण के दौरान डीईओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कूल स्टाफ से कड़ी पूछताछ की और कहा कि पढ़ाई में लापरवाही और बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीईओ ने संबंधित शिक्षकों से स्पष्ट जवाब-तलब किया है और घटना के पूरे विवरण के साथ रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि विभागीय जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्राचार्य को ठहराया जिम्मेदार,तत्काल हटाए गए : इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की। वर्तमान प्राचार्य को पद से हटाकर मूल पदस्थापना पर वापस भेज दिया गया है,जबकि नए प्राचार्य को स्कूल का कार्यभार सौंप दिया गया है। विभाग का मानना है कि जब स्कूल परिसर में इस प्रकार की गतिविधियाँ हो रही थीं, तब प्राचार्य की जिम्मेदारी थी कि वे इसकी जानकारी रखें और उचित अनुमति प्रक्रिया सुनिश्चित करें।
अभिभावकों ने भी जताया गुस्सा : इस वाकए के बाद कई अभिभावकों में भी नाराजगी जताई। उनका कहना है कि बच्चों को स्कूल में पढ़ाई के लिए भेजा जाता है, न कि बिना सूचना के बाहर ले जाने के लिए। अगर किसी बच्चे के पिकनिक के दौरान कोई हादसा होता है, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur