-संवाददाता-
अम्बिकापुर,02 दिसम्बर 2025 (घटती-घटना)। सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के उद्देश्य से कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) और स्वदेशी जागरण मंच द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित ‘स्वदेशी संकल्प यात्रा’ का शुभारंभ महाराष्ट्र के नागपुर से किया गया। यह यात्रा देशभर के जिलों में स्वदेशी जागृति का संदेश फैलाने के उद्देश्य से निकाली गई है और आज यह यात्रा छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर पहुंची, जहां इसका भव्य स्वागत किया गया। अंबिकापुर आगमन पर केबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल और नगर निगम के सभापति हरमिंदर सिंह टिन्नी ने यात्रा का स्वागत किया। मंत्री राजेश अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि देश की सुरक्षा और समृद्धि के लिए स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना जरूरी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वदेशी रक्षा उपकरणों के उत्पादन की दिशा में किए गए कार्यों की सराहना की और देश की आत्मनिर्भरता को साकार करने के लिए स्वदेशी उत्पादों के महत्व को बताया। स्वागत सभा में सीएआईटी के संभाग प्रभारी शंकर बजाज और सभापति हरमिंदर सिंह टिन्नी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इसके बाद यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होकर घड़ी चौक पहुंची, जहां महापौर श्रीमती मंजूषा भगत ने यात्रा का स्वागत किया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur