-संवाददाता-
अम्बिकापुर,02 दिसम्बर 2025 (घटती-घटना)। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सीएनई सेल की ओर से मंगलवार को हैंड हाइजीन एवं संक्रमण रोकथाम विषय पर सफाई कर्मचारियों और नर्सिंग स्टाफ एवं नर्सिंग छात्रओ के लिए जागरूकता एवं कौशल संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्य संस्थान में स्वच्छता, सुरक्षित कार्य पद्धतियों और एचआईवी एड्स संबंधी वैज्ञानिक जानकारी को बढ़ावा देना था। इस दौरान एमएस डॉ. आरसी आर्या ने अस्पताल में संक्रमण रोकथाम के लिए हाथ स्वच्छता की अनिवार्यता और स्वास्थ्य कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। इसके पश्चात डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता ने एड्स से संबंधित जानकारी, इसके कारण, रोकथाम, मिथक एवं वास्तविकताओं पर विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने उपस्थित स्टाफ को नवीनतम दिशानिर्देशों और जागरूकता के महत्व से अवगत कराया। कार्यक्रम के अगले चरण में वीएम टेक्नो के विशेषज्ञ प्रशिक्षक द्वारा नर्सिंग स्टाफ और सफाई कर्मचारियों को प्रिवेंशन, प्रीकॉशन्स, हैंड हाइजीन प्रोटोकॉल एवं सुरक्षित कार्य व्यवहार पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रतिभागियों ने इस सत्र को अत्यंत उपयोगी और ज्ञानवर्धक बताया। इस अवसर पर उप अधीक्षक डॉ. बीआर सिंह, मैट्रन सीएस लाल, डाइटिशियन सुमन सिंह, सीएनई सेल की अध्यक्षा दीपिका तिर्की तथा सेल के अन्य सदस्य उपस्थित रहे और कार्यक्रम की सफलता में अपना सहयोग प्रदान किया। पूरे कार्यक्रम का संचालन सीएनई सेल की सदस्य सचिव प्रिया परीडा द्वारा किया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur