Breaking News

प्रतापपुर@गाइडलाइन में भारी बढ़ोतरी से प्रतापपुर में रजिस्ट्री ठप्प,लोग कार्यालय पहुंचना बंद

Share

-संवाददाता-
प्रतापपुर,01 दिसम्बर 2025 (घटती-घटना)। प्रदेश में नई गाइडलाइन लागू होने के बाद जमीन और मकानों की रजिस्ट्री कई गुना महंगी हो गई है। दरों में अचानक 10 गुना तक की बढ़ोतरी होने से रियल एस्टेट से लेकर आम नागरिक और किसानों तक पर सीधा आर्थिक असर पड़ा है।
रजिस्ट्री महंगी,लोगों की पहुंच बंद : नई दरों के कारण जमीन खरीदने पर टैक्स व शुल्क काफी बढ़ गए हैं। एक एकड़ जमीन की रजिस्ट्री पर अब बहुत अधिक राशि चुकानी पड़ रही है, जिसके चलतेः प्रतापपुर रजिस्ट्री कार्यालय में लोगों की आवाजाही लगभग बंद हो गई है। जमीन खरीद-फरोख्त की प्रक्रिया काफी धीमी हो गई है। कई लोग रजिस्ट्री को फिलहाल टाल रहे हैं। अभी तक कोई विरोध नहीं हुआ प्रतापपुर क्षेत्र में अभी तक नई गाइडलाइन के खिलाफ कोई औपचारिक विरोध-प्रदर्शन नहीं हुआ है। लेकिन महंगी रजिस्ट्री के कारण जनता स्वयं ही कार्यालय नहीं पहुंच रही, जिससे रजिस्ट्री कार्य ठप जैसी स्थिति बन गई है।
गाइडलाइन से बड़ी परेशानी : अचानक की गई बढ़ोतरी का असर मध्यम वर्ग, किसानों और छोटे खरीदारों पर सबसे ज्यादा पड़ा है। लोगों का जमीन खरीदना और रजिस्ट्री कराना अत्यधिक महंगा हो गया है,जिससे बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@भाजपा सरगुजा का पीडि़त परिवारों से मिलकर न्याय का आश्वासन

Share सीतापुर में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा की गई मारपीट एवं कथित देश-विरोधी नारेबाजी …

Leave a Reply