-संवाददाता-
अम्बिकापुर,01 दिसम्बर 2025 (घटती-घटना)। वंसुधरा विहार कॉलोनी में रहने वाली महिला ने हत्या करने की नियत से धारदार हथियार से हमला करने का आरोप पति पर लगाया है, पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करके विवेचना में लिया है। गोधनपुर निवासी सुशीला पाल 36 साल ने पुलिस को बताया है कि उसके पति संजीत पाल द्वारा आए दिन मारपीट करते आ रहे थे, लेकिन वह रिपोर्ट नहीं करती थी। आरोप है कि 30 नवम्बर को शाम करीब 5.50 बजे उसके पति संजीत पाल घर आए और गाली-गलौज करते हुए उसे घर से निकल जाने कहा, और घर से नहीं निकलने पर हत्या कर देने की धमकी दी। जब वह घर से निकलने के लिए तैयार नहीं हुई, तो हत्या करने की नियत से धारदार हथियार से सिर में वार कर दिया, जिससे खून निकलने लगा। इस दौरान पहुंचे पुत्र ने बीच-बचाव किया। महिला अपने पुत्र के साथ गांधीनगर थाना पहुंची, पुलिस ने सिर में चोट होने के कारण पहले महिला का इलाज कराया। सुशीला पाल ने अपने पति के विरूद्ध हत्या का प्रयास करने के संबंध में लिखित शिकायत पत्र पेश किया है, जिस पर पुलिस ने धारा 109 (1) का मामला दर्ज कर लिया है, और वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur