Breaking News

अम्बिकापुर@नाबालिग को शादी समारोह में ले गए नाचने,दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

Share


-संवाददाता-
अम्बिकापुर,01 दिसम्बर 2025 (घटती-घटना)। अभिभावक को जानकारी दिए बिना नाबालिग को बहला-फुसलाकर शादी समारोह में नाचने के लिए ले जाने के मामला प्रकाश में आया है। किशोरी की मां ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार ग्राम केपी में रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया है कि वह वर्तमान में पुलिस लाइन के पास बौरीपारा में रहकर मजदूरी करती है। साथ में उसकी लडकी भी रहती है, जो वर्तमान में कक्षा 10वीं में कन्या हाईस्कूल में पढ़ाई करती है। 27 नवम्बर को दिन में करीब 11 बजे वह अपने सहेली के घर जाने की बात कहकर निकली थी, इसके बाद घर नहीं लौटी। तलाश करने पर पता चला कि उसकी लडकी ग्राम उदारी में किसी के यहां शादी में नाचने के लिए गई है। इसका पता चलने पर वे लडकी को तलाशते ग्राम उदारी गए तो यहां उसकी लडकी व दो अन्य सहेलियां बसंत यादव और मनोज यादव के साथ मिले। पूछताछ करने पर वह बताई कि वह अपने सहेली के साथ नवापारा घूमने गई थी, उसी समय नवापारा के मनोज यादव व बसंत यादव उन्हें शादी में नाचने के लिए लेकर ग्राम उदारी ले गए।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@भाजपा सरगुजा का पीडि़त परिवारों से मिलकर न्याय का आश्वासन

Share सीतापुर में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा की गई मारपीट एवं कथित देश-विरोधी नारेबाजी …

Leave a Reply