अम्बिकापुर,01 दिसम्बर 2025 (घटती-घटना)। दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हरता में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई,जिसे बाद में एक कुएं में फेंक दिया गया था। पुलिस ने इस मामले की जांच में खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक की मौत के लिए एक जीआई तार का इस्तेमाल कर रहे थे,जो सुअर के शिकार के लिए खेत में बिछाया गया था। घटना 23 नवंबर की रात की है,जब हरेंद्र सिंह (27 वर्ष) नामक युवक अपने दोस्तों के साथ मैनपाट से पिकनिक मनाकर लौट रहा था। जब वह घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। अगले दिन युवक का शव गांव के कुएं में मिला। शुरू में परिजनों को हत्या का शक था, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में करंट लगने से उसकी मौत की पुष्टि हुई। पुलिस ने जब मामले की गंभीरता से जांच शुरू की, तो पता चला कि हरेंद्र की मौत एक नंगे जीआई तार से करंट लगने के कारण हुई थी। दरअसल, गांव के तीन लोगों ने सुअर शिकार के लिए खेत में नंगा जीआई तार बिछाया था,ताकि सुअर इसके संपर्क में आकर मारा जाए। उसी तार के संपर्क में आकर हरेंद्र की मौत हो गई थी। घटना के बाद आरोपी डर से शव को घटनास्थल से 500 मीटर दूर ले गए और उसे कुएं में फेंक दिया,ताकि घटना का खुलासा न हो सके। पुलिस ने इस मामले में आरोपी बलराम सिंह (55 वर्ष), मदन सिंह (50 वर्ष),और बुधवार सिंह (65 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। यह घटना न केवल युवक की हत्या की एक रहस्यमय कहानी बनकर सामने आई,बल्कि यह यह भी दर्शाती है कि सुअर शिकार करने के लिए लगाए गए खतरनाक तार ने एक निर्दोष व्यक्ति की जान ले ली। पुलिस अब इस मामले की और गहराई से जांच कर रही है, ताकि सभी तथ्यों का खुलासा हो सके।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur