अम्बिकापुर,01 दिसम्बर 2025 (घटती-घटना)। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सांसद सोनिया गांधी,मल्लिकार्जुन खडगे एवं राहुल गांधी के विरुद्ध नेशनल हेराल्ड केस में अपराध दर्ज करने को लेकर सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा द्वारा जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक के नेतृत्व में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, ईडी और ईओडब्लू का सामूहिक पुतला दहन किया। नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के विरुद्ध इस कारवाई के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज प्रदेश स्तर पर पुतला दहन का कार्यक्रम रखा था। इसी के तहत आज जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा के द्वारा पुतला दहन किया गया। नेशनल हेराल्ड केस के मामले में जांच के बाद सीबीआई ने पूर्व में ही केस बंद कर दिया था। इसके बाद सरकार ने यह मामला ईडी को सौंप दिया था। जांच के नाम पर इस मामले को लंबे समय तक लटकाने के बाद कुछ माह पूर्व ईडी ने इस मामले में दिल्ली की राईज एवेन्यू स्थित ईडी कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल किया था। किंतु इस मामले में कोर्ट की कारवाई से मामला उल्टा पडने की संभावना पर ईडी ने दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में एफआईआर दर्ज करवा दिया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा कि यह कारवाई राजनैतिक दुर्भावनावश की गई है। केन्द्र की भाजपा सरकार जांच एजेंसियों का उपयोग अपने अनुचर के रुप में करकर विपक्षी नेताओं को बदनाम करने के उद्देश्य से कर रही है। नेशनल हेराल्ड केस कोई मामला नहीं है। कांग्रेस ने स्वतंत्रता आन्दोलन से जुडे इस अखबार को आर्थिक संकट से निकाला है। अदानी अंबानी के लाखो करोड के कर्जो को माफ करने वाले इस पवित्र काम के लिये कांग्रेस को घेर रहे हैं। सच्चाई यह है कि वोट चोरी, एसआईआर, महंगाई बेरोजगारी जैसे मामलो से ध्यान बंटाने के लिये सरकार उस परिवार को लक्ष्य कर रही है जिसने देशसेवा के लिये अपने प्राणों की आहूति दी है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने आज हुए पुतला दहन कार्यक्रम की जवाबदेही एनएसयूआई को सौंपी थी। सफल कार्यक्रम के लिये उन्होंने एसएसयूआई अध्यक्ष आशीष जायसवाल सहित उनकी टीम को बधाई दिया है। इस दौरान पीसीसी महामंत्री द्वितेन्द्र मिश्रा,हेमंत सिन्हा, रामविनय सिंह, जगन्नाथ कुशवाहा, हेमंत सिन्हा, एपी सांडिल्य,इन्द्रजीत धंजल, संजय सिंह, अनूप मेहता,गुरुप्रीत सिद्धू, नरेन्द्र विश्वकर्मा, जमील खान,लोकेश कुमार, अमित तिवारी राजा,विकल झा,शुभम जायसवाल,मदन जायसवाल, सोहन जायसवाल, सतीश बारी, अमित सिन्हा, सौरभ फिलिप, उत्तम राजवाड़े, निखिल विश्वकर्मा, अमित सिंह, अविनाश कुमार, विकास शर्मा, रोशन कन्नौजिया, चंचला सांडिल्य, सपना सिन्हा, उर्मीला कुशवाहा, शकीला सिद्धकी, विरेन्द्र सिंह, गंगा प्रसाद, राधे अग्रवाल ,सुरेन्द्र गुप्ता ,अभिनव पांडे,अंकित जायसवाल ,अतुल यादव ,अवि, संजर नवाज ,आयुष सोनी, ऋषभ जयसवाल, संदीप, विकास केशरी, शिवराज सिंह, आकाश अग्रहरि, सूरज यादव, सतीश घोष, भानु रजवाड़े, दीपक जायसवाल, नवनीत सिंह, नितिन तिर्की, सोमा मुखर्जी, निलेश कश्यप, आयुष सोनी, राकेश सोनी, श्रवण यादव, नमित गुप्ता, धर्मेन्द्र झरिया, प्रिंस अभिषेक कुजूर, अखिलेश, राम नारायण, मनरखान, योगेश, रजत, संजय, काजल गुप्ता,सिद्धार्थ सिंह,आदित्य त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur