Breaking News

कोरबा@ग्राम मड़वारानी में 144 बोरी अवैध धान किया गया जब्त

Share


कोरबा,01 दिसंबर 2025 (घटती-घटना)।
कोरबा-चांपा मार्ग के ग्राम मड़वारानी अंतर्गत अवैध धान खरीदी के आरोपों पर बरपाली तहसीलदार ने ताबड़तोड़ छापा मार कार्यवाही की। जिसके अंतर्गत एक जनरल स्टोर से 144 बोरी धान जप्त किया गया हैं। बताया जा रहा हैं की दुकानदार की ऊँची पहुँच की अकड़ भी इस कार्यवाही पश्चात निकल गयी। जानकारी के अनुसार एक स्थानीय पत्रकार की शिकायत पश्चात बरपाली तहसीलदार सत्यपाल राय और उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंचे। दुकान जांच में पता चला कि यहां लंबे समय से अवैध धान की खरीदी-बिक्री का काम चल रहा था। प्रशासन ने मौके से 144 बोरी धान जब्त करने की कार्यवाही की। तहसीलदार ने दुकानदार को साफ चेतावनी दी है कि दोबारा शिकायत मिली तो एफआईआर और दुकान सील की कार्यवाही की जाएगी। इस कार्यवाही से अवैध धान कारोबारियों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया हैं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@भाजपा सरगुजा का पीडि़त परिवारों से मिलकर न्याय का आश्वासन

Share सीतापुर में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा की गई मारपीट एवं कथित देश-विरोधी नारेबाजी …

Leave a Reply