-संवाददाता-
अंबिकापुर,12 नवम्बर 2025
(घटती-घटना)।
अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे-130 स्थित उदयपुर के डांडगांव के पास बुधवार की सुबह अनियंत्रित होकर कोयला लोड हाइवा पलट गया और कोयला बिखर गया। सडक पर कोयला बिखरने से आस दो बच्चे घायल हो हैं। जबकि तीन दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई। भडके लोगों ने सडक पर चक्काजाम कर दिया। तहसीलदार और थानेदार की समझाइश पर ग्रामीणों ने ढाई घंटे बाद चक्काजाम खत्म किया।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 8.45 बजे कोयला लोड कर ट्रेलर अंबिकापुर से बिलासपुर की ओर जा रहा था। तेज रफ्तार के कारण उदयपुर के डांडगांव के पास अनियंत्रित हो गया हौर पलट गया। ट्रेलर में लोड कोयला बिखर गया और कोयले की चपेट में खेल रहे दो बच्चा घायल हो गया। कोयला के बिखरने से तीन दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से कोयले के मलबे में फंसे दोनों बच्चों को बाहर निकला गया और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। एक बच्चे की स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने अंबिकापुर रेफर कर दिया है। घटना को देखते हुए ग्रामणों ने चक्काजाम कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि सडक पर स्पीड ब्रेकर न होने से वाहनों की गति काफी तेज होती है और दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। सूचना पर उदयपुर तहसीलदार विकास जिंदल, थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह मौके पर पहुंचे और समझाइश दी। ढाई घंटे बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur