Breaking News

अंबिकापुर@‘श्री रामलला दर्शन योजना’ के तहत सरगुजा संभाग के 850 श्रद्धालु तीर्थयात्री अयोध्या के लिए रवाना

Share


-संवाददाता-
अंबिकापुर, 12 नवम्बर 2025
(घटती-घटना)।

श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना के अंतर्गत सरगुजा संभाग के 850 श्रद्धालु तीर्थयात्री आज अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए। अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन में तीर्थयात्रियों की विशेष ट्रेन को लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज सहित जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर स्पेशल ट्रेन को रवाना किया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती मंजूषा भगत, नगर निगम सभापति श्री हरमिंदर सिंह टिन्नी जिला पंचायत उपाध्यक्ष, श्री देवनारायण यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। अतिथियों ने सभी यात्रियों को सुखद, सुरक्षित एवं मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दीं। यात्रियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं देखभाल हेतु जिले से अनुरक्षक दल भी उनके साथ भेजा गया है। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को भोजन, आवास एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यह विशेष ट्रेन 15 नवम्बर 2025 को वापस अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस अवसर पर पर्यटन अधिकारी श्री आशीष वर्मा, रेलवे विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
धार्मिक आस्था और संवेदना का संगम : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में आरंभ की गई ‘श्री रामलला दर्शन योजना’ का उद्देश्य आमजन, विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों को अयोध्या धाम के दर्शन का अवसर प्रदान करना है। यह योजना न केवल श्रद्धा और आस्था को सशक्त बनाती है, बल्कि शासन की संवेदनशीलता और जनसेवा के भाव को भी दर्शाती है।


Share

Check Also

चिरमिरी@नाली के गंदे पानी को साफ करने में लगे एसटीपी प्लांट पूर्णतः फ्लॉपःडोमरु रेड्डी

Share कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने जनदर्शन में कलेक्टर से की मुलाकात,12 करोड़ की योजना को बताया …

Leave a Reply