Breaking News

भरूच@गुजरात में भरूच की केमिकल कंपनी में बॉयलर फटा,3 की मौत,24 घायल

Share


भरूच,12 नवम्बर 2025। गुजरात में भरूच जिले के इंडस्टि्रयल एरिया जीआईडीसी में एक कंपनी में विस्फोट से तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 24 कर्मचारी घायल हो गए। घायलों को भरूच के अलग-अलग अस्पतालों में एडमिट करवाया गया है। इनमें 4-5 कर्मचारियों की हालत गंभीर है। सायखा गांव के पास जीआईडीसी की विशाल फार्मा नाम की कंपनी में रात करीब ढाई बजे बॉयलर फट गया, जिससे प्लांट में आग लग गई। विस्फोट इतना तेज था कि आसपास की 4 कंपनियों को भी नुकसान पहुंचा। हादसे में तीन कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका : घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 6 टीमें मौके पर पहुंचीं । घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्य अभी भी जारी है और मलबे को हटाने के साथ-साथ मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका को देखते हुए तलाशी अभियान भी जारी है।
बगैर अनुमति के चल रही है कंपनी : सरपंच सायखा गांव के सरपंच जयवीर सिंह ने हादसे को लेकर प्रशासन और कंपनी के मालिकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जयवीर का कहना है कि यह कंपनी बिना किसी अनुमति के चल रही है। फिर भी प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@पीयूष गोयल और सऊदी निवेश मंत्री ने आर्थिक,व्यापार संबंध मजबूत करने पर की चर्चा

Share नई दिल्ली,12 नवम्बर 2025। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को …

Leave a Reply