- क्यों नहीं की जा रही है सेवारी समिति प्रबंधक पर अब तक जांचपूरी?
- क्या अनियमितताओं के आरोपी को बचाने का किया जा रहा है प्रयास?
-संवाददाता-
राजपुर,09 नवम्बर 2025
(घटती-घटना)।
जानकारी के अनुसार बलरामपुर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सेवारी के प्रबंधक मुकुंद राम पर फर्जी नियुक्ति,भाई-भतीजावाद, धान टोकन और खाद वितरण में अवैध वसूली एवं किसानों के तौलाई-बोरा भराई राशि गबन के साथ साथ अमर्यादित गतिविधियों के गंभीर आरोप लगे हैं। जानकारी के अनुसार प्रबंधक पर यह भी आरोप है कि शिकायत करने वाले किसानों को अब भी धमकाया जा रहा है,जबकि उनके करीबी संविदा कर्मचारी के द्वारा पहाड़ी कोरवा एवं किसानों के साथ दुर्व्यवहार और शोषण किया जा रहा है। खबर यह है कि इन सभी आरोपों को लेकर सैकड़ों किसानों और दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने 18 अगस्त को बलरामपुर कलेक्टर के नाम हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपा था। जिसपर बलरामपुर कलेक्टर ने सहकारिता विभाग को जांच के निर्देश दिए थे। सहकारिता सहायक के द्वारा 21 अगस्त को जांच का आदेश जारी किया था। सहकारिता सहायक आयुक्त ने 21 अगस्त को ए.के. दास, सहकारिता विस्तार अधिकारी वाड्रफनगर को तीन दिवस के भीतर जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था। लेकिन ढाई माह बीत जाने के बाद भी जांच पूरी नहीं हो सकी है, जिससे किसानों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। इस संबंध में सहकारिता सहायक आयुक्त सुरेश पैकरा ने बताया कि जांच प्रक्रिया अंतिम चरण में है और शीघ्र ही प्रतिवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur