ट्रैक्टर में 117 किलो ग्राम गांजा की तस्करी करने वाले तस्कर पर एन डी पी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा न्यायिक अभिरक्षा में जेल
-संवाददाता-
बसंतपुर,09 नवम्बर 2025
(घटती-घटना)।
बलरामपुर जिले के बसंतपुर पुलिस के पंजे में आया गांजा तस्कर,ट्रैक्टर ट्राली के नीचे 117 किलो गांजा जिसकी अनुमानित कीमत दो लख रूपये थी को आरोपी तस्कर तस्कर को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 204/2025 धारा 20 (बी) (द्बद्ब) (सी) एनडीपीएस एक्ट आरोपी राहुल कुमार यादव पिता लक्ष्मण यादव उम्र 29 वर्ष निवासी वंशराज बिगहा थानानासरिगंज जिला रोहताश (बिहार) के ऊपर अपराध पंजीबद्ध कार भेजा न्यायिक रिमांड पर, जानकारी के अनुसार पुलिस को विश्वसनीय मुखबीर से सुचना मिला कि एक व्यक्ति लाल रंग के महिन्द्रा ट्रेक्टर में हाईड्रोलिक ट्राली लगा है जो पीला ग्रे रंग का जैकेट पहना है हाईड्रोलिक ट्राली के चेंबर में भारी मात्रा में गांजा छुपा कर उत्तरप्रदेश बिक्री करने लेकर जाने वाला है कि सूचना पर थाना बसंतपुर गेट के सामने एमसीपी लगाकर गवाह अशोक यादव, गवाह मुकेश यादव एवं हमराह स्टाप के साथ जाकर वाहन की चेंकिंग करने पर मुखबीर के बताये हुलिया अनुसार लाल रंग का महिन्द्रा ट्रेक्टर आता दिखा गवाहो के समक्ष संदेही आरोपी का एवं उसके कब्जे के लाल रंग के महिन्द्रा ट्रेक्टर एवं ट्रेक्टर में लगे हाईड्रोलिक ट्राली का तलाशी लेने पर कुल 117.190 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जिसकी किमत 23 लाख 40 हजार है एवं लाल रंग का महिन्द्रा ट्रेक्टर कीमती 2 लाख रूपये को जप्त किया गया है पुछताछ में अन्य आरोपीयो की संलिप्ता का पता चला है आरोपी के विरुद्ध प्रथम दृष्टया 20 (बी) (2) (सी) एनडीपीएस एक्ट का अपराध घटित करता पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया लिया है। कार्यवाहीं में निरीक्षक जितेन्द्र सोनी, प्र.आर. 120 पंकज पोर्ते, प्र.आर. 266 हरिप्रसाद, आर. 742 विवेक कुमार, आर.1193 जनार्दन, आर 529 लक्ष्मण प्रसाद शामिल रह।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur