दुर्ग,08 नवम्बर2025। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जिले के हथखोज गांव में एक 13 वर्षीय बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान दीपक सतपति पिता प्रणय सतपति के रूप में हुई है। यह दर्दनाक हादसा तब हुआ जब दीपक शुक्रवार को अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकला था, लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंचा। परिजन पूरे दिन उसे खोजते रहे,और आखिरकार शनिवार को उसका शव गांव के तालाब में मिला। जानकारी के अनुसार,आद्योगिक क्षेत्र हथखोज निवासी प्रणय सतपति का बेटा दीपक कक्षा 7वीं में पढ़ता था। 7 नवंबर को दीपक रोज की तरह स्कूल जाने के लिए घर से निकला, लेकिन स्कूल नहीं पहुंचा। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने गांव के आसपास उसकी तलाश शुरू की। परंतु उसका कुछ पता नहीं चला। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने तालाब में एक शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुरानी भिलाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान दीपक सतपति के रूप में हुई।
डर के कारण स्कूल नहीं गया था दीपक : परिजनों और पुलिस जांच में सामने आया कि दीपक को उसके स्कूल टीचर ने होमवर्क पूरा नहीं करने पर परिजनों को स्कूल बुलाने के लिए कहा था। इस बात से दीपक डर गया और उसने यह बात अपने घर में किसी को नहीं बताई। अगले दिन वह स्कूल जाने के लिए निकला, लेकिन स्कूल नहीं पहुंचा। अनुमान लगाया जा रहा है कि वह स्कूल न जाकर तालाब की ओर घूमने चला गया।
जहां नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
दीपक को तैरना नहीं आता था…
परिजनों ने बताया कि दीपक को तैरना नहीं आता था। संभवतः वह तालाब के गहरे हिस्से में चला गया और पानी में डूब गया। जब वह घर नहीं लौटा तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की,लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। अगले दिन तालाब से उसका शव बरामद हुआ। बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन और मोहल्लेवाले गमगीन हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुरानी भिलाई थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur