दुर्ग,02 नवम्बर 2025। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने एक ऐसे महाठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है,जो भोले-भाले लोगों को ‘पूजा कर पैसा सौ गुना करने’ का झांसा देकर लाखों की ठगी कर रहा था। पुलिस ने इस गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों से 7 मोबाइल फोन,1 लाख रुपए नकद और एक सफेद अर्टिगा कार जब्त की गई है। पूरा मामला थाना पुलगांव क्षेत्र का है। 1 नवंबर 2025 को स्थानीय निवासी रामकुमार जायसवाल ने थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि कुछ लोगों ने पूजा के नाम पर एक लाख रुपए की ठगी कर ली है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए दुर्ग पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और कुछ ही घंटों में इस ठगी का पर्दाफाश कर दिया। प्रार्थी रामकुमार जायसवाल पेशे से ड्राइवर है और लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। उसने अपने परिचित राजू (निवासी जामगांव) से अपनी परेशानी साझा की। राजू ने बताया कि महाराष्ट्र में कुछ लोग पूजा-पाठ कर पैसे को ‘सौ गुना बढ़ा देते हैं’ और चाहें तो वह उनसे संपर्क करा सकता है। राजू ने रामकुमार को महाराष्ट्र निवासी छोटू नामक व्यक्ति का मोबाइल नंबर दिया। जब रामकुमार ने छोटू से बात की, तो उसने उसे एक महिला – मंदा पासवान का नंबर दिया और कहा कि वही पूजा कर पैसे को बढ़ा सकती है। रामकुमार ने मंदा पासवान से संपर्क किया। उसने खुद को यवतमाल (महाराष्ट्र) की रहने वाली बताया और दावा किया कि वह पहले भी कई लोगों के पैसे ‘पूजा करके सौ गुना’ कर चुकी है। बातचीत में दोनों के बीच 11 लाख रुपए को 11 करोड़ रुपए करने की डील हुई। मंदा ने कहा कि वह दुर्ग आकर पूजा करेगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur