भिलाई,03 अगस्त 2025 (ए)। भिलाई नगर निगम ने भिलाई इस्पात संयंत्र को प्रॉपर्टी टैक्स के रूप में 228 करोड़ रुपये जमा करने के लिए नोटिस जारी किया है। इस राशि को जमा करने के लिए बीएसपी को 30 दिन का समय दिया गया है। हालांकि अभी तक बीएसपी ने यह टैक्स नहीं चुकाया है।निगम की योजना है कि बीएसपी की सभी संपत्तियों और टाउनशिप का विस्तृत सर्वे कराया जाए। इसके लिए आईआईटी भिलाई से बातचीत की जा रही है ताकि ड्रोन टेक्नोलॉजी की मदद से सर्वे कराया जा सके। अधिकारियों का मानना है कि आईआईटी भिलाई इस कार्य के लिए सबसे उपयुक्त संस्था है। हालांकि, यदि यह सहमति नहीं बनती तो अन्य एजेंसियों पर भी विचार किया जा सकता है। निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडे ने पुष्टि की है कि एक साल के टैक्स के तौर पर 228 करोड़ रुपये की मांग की गई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur