आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ग्रामीणों ने की फांसी की मांग
डोंगरगांव क्षेत्र में घटी घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश, एसपी ऑफिस के बाहर धरना देकर फांसी की सजा की मांग…
राजनांदगांव,20 मई 2025 (ए)। डोंगरगांव/डोंगरगांव थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका के साथ दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दिनदहाड़े शिक्षिका का अपहरण कर आरोपियों ने उस पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की। गनीमत रही कि समय रहते उसे बचा लिया गया। इस जघन्य घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना से आक्रोशित पीडç¸ता,उसके परिजन और गांव के सैकड़ों ग्रामीण सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंचे। सभी ने हाथों में तख्तियां लेकर आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की। ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय के बाहर ही प्रदर्शन करते हुए हमारी बेटी को
न्याय दो जैसे नारों से प्रशासन को जगाने की कोशिश की। उनका कहना है कि ऐसे अपराधियों को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए ताकि समाज में ऐसा कृत्य दोबारा कोई न कर सके।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला बेहद गंभीर है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पीडç¸ता का इलाज चल रहा है और उसे पूरी सुरक्षा प्रदान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur