Breaking News

दुर्ग@ वर्दी के पीछे काला धंधा

Share


दुर्ग,01 अप्रैल 2025 (ए)। इस्पात नगरी भिलाई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है,जहां डायल 112 के ड्राइवर और आरक्षक पर गंभीर आरोप लगने के बाद एसपी के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गई है। दोनों को पहले निलंबित किया गया और बाद में हिरासत में भी ले लिया गया।दरअसल, डायल 112 के ड्राइवर और आरक्षक पर गांजा छिपाने का गंभीर आरोप लगा है। जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर डायल 112 की टीम बताई गई लोकेशन पर गांजा बरामदगी के लिए पहुंची। मौके पर पहुंचकर आरक्षक ने 18 किलो गांजा जब्त किया, लेकिन उसके बाद ड्राइवर और आरक्षक की नीयत बदल गई। दोनों ने 18 किलो में से 6 किलो गांजा छिपा लिया और केवल 12 किलो की बरामदगी दिखाकर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की। जब यह मामला उजागर हुआ, तो जिला एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ड्राइवर और आरक्षक को निलंबित कर दिया। इसके अलावा,दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। पूरी घटना पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@भाजपा सरगुजा का पीडि़त परिवारों से मिलकर न्याय का आश्वासन

Share सीतापुर में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा की गई मारपीट एवं कथित देश-विरोधी नारेबाजी …

Leave a Reply