कांग्रेस पार्षद भी पुलिस की गिरफ्त में
भिलाई,28 जून 2024 (ए)। दुर्ग शहर के एक होटल में जुआ खेलते कांग्रेसी पार्षद, महापौर के भतीजे समेत 10 लोगों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 34,400 रुपए जब्त किया गया है. जुआरियों के खिलाफ छग जुआ अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। यह मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक देर रात होटल ऐविलोन के कमरे में जुआ चल रहा था। महापौर धीरज बाकलीवाल के भतीजे यश बाकलीवाल, राहुल बाकलीवाल और वार्ड 7 के कांग्रेसी पार्षद मनदीप सिंह भाटिया समेत अन्य जुआरी हार-जीत का दांव लगा रहे थे, जिसे पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा. महापौर से संपर्क करने की कोशिश की गई। लेकिन संपर्क नहीं हो पाया, वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जुआरी यश मेयर का भतीजा नहीं है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur