Breaking News

भिलाई@यश टुटेजा के साले की मिली लाश,हत्या की आशंका

Share


भिलाई,17 मई 2024 (ए)।
यश टुटेजा के साले विजय जैन की लाश मिली है। जिस पर हत्या की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक पूरा मामला दुर्ग का है। मृतक यश टुटेजा का साला है। बता दें कि अंजोरा दुर्ग में शिवनाथ में बने एनीकट में यह डेड बॉडी मिली है। बता दें कि यश टुटेजा रिटायर्ड अनिल टुटेजा का बेटा है। विजय जैन सिद्धार्थ जैन का बेटा है। अंजोरा चौकी क्षेत्र में शिवनाथ नदी में एक व्यापारी की लाश मिली थी। मृतक की पहचान दुर्ग गवली पारा के रहने वाले सिद्धार्थ जैन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि व्यापारी घर से तीन दिन से लापता था।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@भाजपा सरगुजा का पीडि़त परिवारों से मिलकर न्याय का आश्वासन

Share सीतापुर में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा की गई मारपीट एवं कथित देश-विरोधी नारेबाजी …

Leave a Reply