सूरजपुर@हत्या के आरोपी को थाना रामानुजनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share

  • संवाददाता –
    सूरजपुर,27 मार्च 2024 (घटती-घटना)।
    ग्राम दुर्गापुर रामानुजनगर निवासी भगमनिया ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25.03.2024 को होली के त्यौहार में पड़ोसी रिश्ते के काका जगलाल सिंह के बुलावे पर शाम को अपने पति मोतीलाल के साथ गई थी जहां जगलाल व उसके परिजन खा पी रहे थे। जहां से यह अपने घर आ गई कुछ समय बाद इसका लड़का पिताजी को बुलाकर लाता हॅू कहकर जगलाल के घर गया जहां से दौडते हुए आया और बताया कि पिताजी को टांगा से कोई मार दिया है जिसके बाद सभी वहां पहुंचे। जगलाल की पत्नी बताई कि मामा-भांजा किसी पुरानी बात को लेकर विवाद करने लगे और जगलाल घर से टंगिया/टांगा निकाल कर मोतीलाल को मारकर हत्या कर दिया। प्रार्थियां की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 60/24 धारा 302 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। वारदात को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी फरार था।
    उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने फरार आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर की पुलिस मामले की विवेचना करते हुए आरोपी की खोजबीन में लगी थी इसी बीच मुखबीर की सूचना पर आरोपी जगलाल सिंह पिता स्व. अतिबल उम्र 58 वर्ष ग्राम दुर्गापुर, थाना रामानुजनगर को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपी ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया जिसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर प्रकाश राठौर, एएसआई मनोज पोर्ते व अन्य सक्रिय रहे।

Share

Check Also

बिलासपुर,@ 90 से अधिक अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई,चला बुलडोजर

Share बिलासपुर,14 अक्टूबर 2024 (ए)। बिलासपुर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाए गए …

Leave a Reply