- संवाददाता –
अंबिकापुर,27 मार्च 2024 (घटती-घटना)। बहन के साथ किराए के मकान में रह रही एक युवती मंगलवार की रात इलेक्टि्रक स्कूटी की बैटरी चार्ज कर रही थी। इसी दौरान तेज धमाके के साथ बैटरी फट गया और युवती गंभीर रूप से झुलस गई। उसे तत्काल सूरजपुर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे उपचार हेतु अंबिकापुर अस्पताल रेफर कर दिया। युवती नेटवर्क मार्केटिंग में फील्ड आफिसर के पद पर कार्यरत है।
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत कुरुवा आमापारा निवासी 23 वर्षीय पार्वती सिंह पिता स्व. हरि प्रसाद पिछले 8-9 महीने से सूरजपुर के चंद्रपुर में एक किराए के मकान में अपनी बड़ी बहन सावित्री सिंह के साथ रहती है। वह नेटवर्क मार्केटिंग में फील्ड ऑफिसर के पद पर काम करती है।
परिजन ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 9 बजे वह अपनी इलेक्टि्रक स्कूटी (श्वद्यद्गष्ह्लह्म्द्बष् ह्यष्शशह्ल4) की बैटरी को वाहन निकालकर कमरे में लाकर चार्ज कर रही थी। इसी दौरान अचानक चार्जिंग के दौरान बैटरी फट गई, जिससे युवती गंभीर रूप से झुलस गई।
बैटरी फटने से गंभीर रूप से झुलसी युवती को आनन-फानन में जिला अस्पताल सूरजपुर ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अंबिकापुर मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
Check Also
बैकुण्ठपुर@ सबसे पहले घोषणा पत्र जारी कर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी ने बीजेपी-कांग्रेस की बढ़ायी टेंशन
Share -रवि सिंह-बैकुण्ठपुर 24 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले का प्रथम नगर पंचायत पटना का …