महासमुंद,20 मार्च 2024 (ए)। महासमुंद के पूर्व विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव मकसूदन लाल चंद्राकर का आज सुबह निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा आज ही ग्राम लभराखुर्द में सुबह 11 निकाली गई, जिसमें क्षेत्र के लोग काफी तादात में शामिल हुए। महासमुंद की एक और खबर छत्तीसगढ़ के महासमुंद में एक युवक की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। इसके बाद नग्न कर लाश को तालाब में फेंक दी। युवक के गले में चोट के निशान पाए गए हैं। पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के नांदगांव का है।
