Breaking News

कोरबा,@वन विभाग ने घायल हुए लोनर टस्कर हांथी खेसारीलाल का किया इलाज

Share

कोरबा,08 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। जिले के कोरबा वन मंडल हो या कटघोरा वन मंडल दोनो ही वन्य क्षेत्रों में हाथियों का आना जाना लगातार बना हुआ है । वर्तमान में कटघोरा वन मंडल में 49 हाथी भिन्न-भिन्न दलों में विचरण कर रहे है, जिनमें से 19 हाथी पसान रेंज के सेमराहा परिसर में एवं 29 हाथी केंदई परिक्षेत्र के कोरबी परिसर में है, साथ ही तथा एक लोनर टस्कर हाथी कोरबी परिसर के ओडारबहरा में विचरण कर रहा है। दिनांक 07 नवम्बर की रात्रि एक हाथी वन परिक्षेत्र केंदई के सखोदा परिसर से हसदेव सुरजपुर वनमण्डल के रामेश्वर नगर परिसर मे चला गया है । वहीं लोनर हाथी जो कि ओडारबहरा में विचरण कर रहा है,जिसे स्थानीय लोग प्यार से खेसारी लाल पुकारते है, विगत दो-तीन दिनो से लंगडकर चल रहा था ,जिसकी सूचना स्थानीय स्टॉफ द्वारा तत्काल वनमंडल कटघोरा को दिया गया । उच्च अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पशु चिकित्सक डॉक्टर चंदन, जो विगत 20 वर्षो से वन्यजीवों का उपचार कर रहे को तत्काल हाथी के इलाज के लिए भेजा गया। जिसके उपरांत तत्काल वन विभाग की टीम द्वारा ड्रोन की मदद से हाथी को ट्रैक किया गया। डॉ. चंदन ने चिकित्सा जांच के दौरान लोनर हाथी को देखकर बताया कि हाथियो के आपसी द्वंद की वजह से हाथी घायल हुआ है और उसके अगले दाहिने पैर में सूजन आ गया है, जिससे हाथी को चलने में तकलीफ हो रही है । उसके घाव के सुधार के लिए डॉ. चंदन एवं स्थानीय स्टॉफो ने दवाई को गुड़ में मिलाकर हाथी को खिलाया । जिससे कुछ ही समय बाद हाथी के चाल में सुधार आ गया । इस दौरान वनमण्डलाधिकारी श्री कुमार निशांत, उपवन मंडलाधिकारी श्री संजय त्रिपाठी मौके पर उपस्थित रहे एवं समय-समय पर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक वन्य प्राणी श्री सुधीर अग्रवाल घटनाक्रम का जायजा लेते रहे। इस कार्यवाही में वनरक्षक श्री अशोक श्रीवास एवं वनरक्षक श्री नागेन्द्रभूषण जायसवाल एवं स्थानीय कर्मचारियों ने मुख्य भूमिका निभाए।


Share

Check Also

कोरिया/कोरबा/एमसीबी@क्या भाजपा जिलाध्यक्ष के अहम से जिले में टूट गई है पार्टी…सिर्फ कागजी खानापूर्ति तक सीमित भाजपा संगठन ?

Share भाजपा नेताओं में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान आपसी खींचतान हुई तेज,एक दूसरे को …

Leave a Reply

error: Content is protected !!