कोरबा@ऑटो संघ की आड़ लेकर महिला के साथ किया गया अभद्र व्यवहार

Share

कोरबा,29 अगस्त 2023 (घटती घटना) कोरबा शहर के आईटीआई कोसाबाड़ी, निहारिका, घंटाघर, सीएसईबी से गुजरने वाली मुख्य सड़क तथा आसपास के अन्य क्षेत्रों में सवारियों को ढोने वाले ऑटो रिक्शा नियमों को ताक पर रखकर लोगों के लिए असुविधा का कारण बनते जा रहे हैं। गौरतलब है कि क्षेत्र में काफी संख्या में ऑटो रिक्शा हैं जो सवारियों को प्रतिदिन एक स्थान से दूसरे स्थान लाने व ले जाने का काम करते हैं। इस दौरान कई बार देखा जाता है के ऑटो रिक्शा ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर लोगों की जान की परवाह किए बगैर सडकों पर ऑटो को दौड़ते है । एक दूसरे से पहले व ज्यादा सवारिया बैठाने की होड़ में ऑटो चालकों का लडऩा-झगड़ना तो आम बात है। क्षमता से अधिक सवारियां बैठाकर ये कानून के साथ-साथ सवारियों की जान के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं। निहारिका घंटाघर बुधवारी सीतामढ़ी टीपी नगर रोड पर कहीं भी खड़ी सवारी को देखते ही ऑटो रिक्शा को ब्रेक लगा दी जाती है, रिक्शा चालकों को पीछे किसी वाहन के आने की कोई परवाह नहीं होती और यदि इस दौरान ऑटो रिक्शा की अचानक ब्रेक लगने के कारण पीछे आ रहे वाहन चालकों द्वारा यदि गलती से ऑटो में धक्का लग जाए तो ये मारपीट तक ले उतारू हो जाते है द्य स्थानिय दुकानदारों ने बताया कि कोई दुर्घटना होने पर आटो चालक उल्टा दूसरे वाहन चालक का ही कसूर निकालकर झगड़ने लगते हं । जिले में एक ऐसा ही मामला ऑटो संघ के आड़ में गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है जहां एक कार चालक को ऑटो चालको ने घेर कर हाथापाई करते हुए एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार करते देखा जा रहा है और कहा जा रहा है कि बड़े-बड़े नेता गए ऑटो संघ से ऑटो संघ बड़े-बड़े दिग्गज नेता को मारते हैं,इस प्रकार खुलेआम ऑटो संघ के नाम पर आम पçलक से गुंडागर्दी ऑटो चालक कर रहे हैं द्य वैसे तो ऑटो चालकों द्वारा नियम विरुद्ध ऑटो में ठूस ठूस कर सवारी भरते हैं, रॉन्ग साइड से तेज गति से ऑटो चलते हुए कहीं भी अचानक रोक देते हैं जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है, और कोई भी पçलक अगर इनके आटो में धोखे से भी अपनी गाड़ी को टच कर दिया तो पूरे ऑटो चालक एकजुट होकर उस पर टूट पड़ते हैं और ऑटो संघ की आड़ में उसको धमकाते हुए हाथापाई में उतर आते है।
इस विषय पर जब ऑटो संघ के सदस्य से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जो आदमी वीडियो में दिख रहा है वह आदमी ऑटो संघ का नहीं है कोई आम आदमी है, लेकिन वह आम आदमी केवल ऑटो संघ का ही नाम क्यों ले रहा है ?


Share

Check Also

कोरबा@पुलिस कप्तान ने भरी गर्मी में अपने अधिनस्तों का खयाल रख दी संवेदनशीलता का परिचय

Share कोरबा,27 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। इन दिनों जिले में पड़ रहे भीषण गर्मी में बीच …

Leave a Reply

error: Content is protected !!