राजनांदगांव ,20 फ रवरी 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के बोरतालाब थाने के करीब नक्सली हमले में आज सुबह दो जवान शहीद हो गए। थाने से मात्र एक किलोमीटर दूर नक्सलियों ने जवानों पर हमला किया है। घटनास्थल के पास घना जंगल है। नक्सलियों ने इसी का फायदा उठाया। उसने जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए। नक्सलियों की संख्या 15 बताई जाती है। शहीद दोनों जवान बोरतालाब थाने में तैनात थे।कांकेर में हुई आगजनी
कांकेर जिले में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे 3 वाहनों को आग लगा दी थी। इस घटना के बाद ठेकेदार की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है। ठेकेदार नक्सल इलाके में बिना पुलिस को सूचना दिए और बिना किसी सुरक्षा के सड़क निर्माण का काम करवा रहा था। जिसके चलते नक्सलियों ने इस घटना को आसानी से अंजाम दे दिया।
धुर नक्सल प्रभावित गट्टाकाल से मेंड्री तक सड़क निर्माण का काम चल रहा था। शुक्रवार शाम करीब 5 बजे 10 से 15 की संख्या में नक्सली पहुंचे और सड़क निर्माण के काम में लगी दो जेसीबी और एक मिक्सर मशीन को आग के हवाले कर दिया। मौके पर मौजूद चालक और मजदूरों को काम नहीं करने की धमकी भी नक्सलियों ने दी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur