Breaking News

दंतेवाड़ा@नक्सलियों ने सरपंच के पति को गला रेता,गांव में फेंका शव

Share


दंतेवाड़ा , 05 नवम्बर 2022। दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने एक महिला सरपंच के पति की गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद उसका शव गांव में ही फेंक कर भाग गए। हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों की मलांगेर एरिया कमेटी ने वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि पुलिस अफसरों का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हत्या नक्सलियों ने ही की है। मामला अरनपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, मलंगेर एरिया कमेटी के पांच से छह हथियारबंद नक्सली शुक्रवार देर रात रेवाली गांव में पहुंचे थे। वहां की महिला सरपंच के पति भीमा बारसे को घर से उठाकर जंगल की ओर ले गए। फिर भीमा की हत्या कर दी। इसके बाद शव को गांव में ही फेंक दिया। अगले दिन सुबह गांव में जब लोगों ने शव देखा तो वारदात का पता चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई है।


Share

Check Also

दुर्ग@ सराफा व्यापारी से अश्लील वीडियो बनाकर 2 करोड़ की वसूली,पति-पत्नी गिरफ्तार,1.65 करोड़ की संपत्ति जब्त

Share दुर्ग,19 जून 2025 (ए)। जिले में एक चौंकाने वाला ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया …

Leave a Reply