Breaking News

झाबुआ@रतलाम के पास मालगाड़ी के 8 डिब्बे डिरेल

Share

दिल्ली-मुबई मुख्य रेलवे लाइन ठप,परिवर्तित मार्ग से चल रही ट्रेने
झाबुआ, 18 जुलाई 2022।
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के समीप मालगाड़ी के 8 डिब्बे (वैगन) डिरेल हो गई है। इस घटना मे किसी के हताहत होने की खबर नही है। वैगन डिरेल होने से दिल्ली मुबई मुख्य अप डाउन रेलवे लाइन ठप हो गई है। इस मार्ग से चलने वाली सभी ट्रेनो के मार्ग मे परिवर्तित किया गया है। ट्रेनो को डायवर्ट रूट से रवाना किया जा रहा है। वैगन डिरेल होने से हाईटेशन बिजली तारो को क्षति पहुची है। दुर्घटना के कारण कई ट्रेने देर से रवाना हुई है।
जानकारी के अनुसार ग्राम मगलमवडी से रतलाम के बीच रात एक बजे मालवाहक ट्रेन के आठ वैगन डिरेल हो गए। इस घटना के बाद अप- डाउन लाइन अवरुद्ध हो गई है। घटना के बाद दिल्ली मुबई ट्रैक पर चलने वाली सभी ट्रेनो के मार्गो मे परिवर्तित की गई है। डीआरएम रतलाम सहित सैकड़ो कर्मचारी रातभर से ट्रैक को सुधारने मे मशक्कत कर रहे है।
दुर्घटना के बाद इस मार्ग की सभी ट्रेने अहमदाबाद से वाया चिाौड़गढ़ रतलाम होते हुए पहुच रही है। घटना से रेलवे ट्रैक व हाईटेशन लाइन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। रेलवे द्वारा सुधार काम किया जा रहा है। वैगन व्यवस्थित होने के बाद सभी ट्रेने निर्धारित रूट से चलेगी।


Share

Check Also

केरल, तिरुवनतपुरम@परीक्षा के नाम पर उतरवा दिए लड़कियो के अडरगारमेट्स,

Share विवाद के बाद मामले की जाच मे जुटी पुलिसकेरल, तिरुवनतपुरम, 18 जुलाई 2022। प्रतियोगी …

Leave a Reply

error: Content is protected !!